बलिया में कमांडर जीप और टेम्पो की सीधी भिड़ंत, एक की मौत, 6 घायल
दुबहड,बलिया: स्थानीय थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के निकट गुरुवार की सुबह कमांडर और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि 6 घायल हो गए
घटना के संबंध में ज्ञात हुआ कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह भी कमांडर बलिया से अखबार लेकर हल्दी की तरफ जा रही थी। मिल्की गांव के पास अचानक विपरीत दिशा से आ रही ऑटो से जबरदस्त भिड़ंत हो गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मेन रोड से दक्षिण तरफ खाई में ऑटो पलट गई और उत्तर तरफ कमांडर। इसमे घोड़हरा निवासी कमांडर चालक ददन की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गये। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
No comments