अध्यापक की सड़क दुर्घटना में मौत, शोक
बलिया । प्राथमिक विद्यायल छितौनी के अध्यापक वर्तमान में आ.र.पी बलिया नगर उपनेंद्र तिवारी कि सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु हो गई।उन के असामयिक निधन पर दुःख व्यक्त करते हुये विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे व जिला महामंत्री धीरज राय ने शोक व्यक्त करते हुये कहा कि स्व.उपेंद्र तिवारी का निधन शिक्षा जगत के लिये अपूर्ण छति है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में सम्भव नही है ।दुःख की इस घड़ी में पूरा एसोसिएशन परिवार स्व.तिवारी जी के परिवार जनों के साथ खड़ा है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments