श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सोनबरसा का जीर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकला कलश यात्रा
बैरिया,बलिया। श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सोनबरसा का जीर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठा 13नवम्बर दिन शुक्रवार को सम्पन्न होगा। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व बुधवार को प्रातः जल कलश यात्रा क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में सैकड़ो नर नारी हाथों में कलश लेकर हाथी घोड़ा व बैंड बाजे के साथ गगन भेदी नारे लगाते गंगा तट बहुआरा पहुंचे। जहां से कलश में गंगा जल भरकर पुनः हनुमान मंदिर सोनबरसा पहुँच कर वेदी निर्माण का कार्य सम्पन्न हुआ।इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में पञ्चांग पूजनवेदी पूजन,नगर परिक्रमा,मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अखंड हरिकीर्तन के उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments