रेवती में धान व मक्के की खरीदारी शुरू
रेवती (बलिया) खाद व रसद विभाग के तत्वावधान में रेवती में धान व मक्के की खरीदारी शुरू हो गई । विपणन निरीक्षक राम गोपाल यादव की मौजूदगी में बुधवार को किसान अशोक तिवारी रेवती का 30 किवंटल धान व राज नारायण पांडेय निवासी रामपुर से 50 किवंटल मक्के की खरीदारी की गई। विपणन निरीक्षक ने बताया कि सभी किसानों से क्रमवार खरीद का कार्य प्रति दिन चलेगा । इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येद्र सिंह , बिहारी पांडेय आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments