Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अर्णव गोस्वामी के तत्काल रिहाई को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन



बलिया। रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी तथा गिरफ्तारी के दौरान उनके साथ हुए पुलिसिया दुर्व्यवहार के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई बलिया द्वारा अर्णव को तत्काल रिहा करने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।मंगलवार को ग्रापए के सदस्य पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में एकत्रित हुए।जहां से जुलुस की शक्ल में एसोसिएशन के सदस्य पत्रकार एकता जिंदाबाद,अर्णव को रिहा करो आदि के नारे लगाते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे।जहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।तदोपरांत डाक बंगले में हुई बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पत्रकार हित के दृष्टिगत बिन्दुओं पर आगामी 25 नवम्बर को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा।इस मौके पर ग्रापए के प्रदेश कोषाध्यक्ष रमाशंकर चौधरी,जनार्दन सिंह,राम प्रताप तिवारी,डा.विनय सिंह,सुधीर सिंह,पुष्पेंद्र तिवारी"सिन्धु",श्याम प्रकाश शर्मा,मतलब अहमद,अनिल केशरी,वीर बहादुर सिंह,छोटेलाल जी,शिवसागर पाण्डेय,केपी चमन,रितेश तिवारी,गुप्तेश्वर पाठक,आनन्द सिंह,रविन्द्र मिश्र,सुनील वर्मा,आनन्द मोहन मिश्र,आतीश उपाध्याय,अनिल सिंह,कन्हैया तिवारी,प्रभाकर सिंह,आरिफ अहमद,पंकज सिंह जुगनू,विनय उपाध्याय आदि रहे।


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments