अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की पत्रकारों ने की निन्दा
रेवती (बलिया) ग्रापए तहसील इकाई बांसडीह के पत्रकारो की बैठक बुधवार के दिन रेवती बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पर मझौवा मठिया के महंत मद्दुसुधनाचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में पत्रकारो ने महराष्ट्र पुलिस ने इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार अर्नब गोस्वामी के गिरफ्तारी के दौरान किए गए दुर्यव्यहार की कटु निंदा की गयी।पत्रकारो का कहना था कि अगर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज था तो बेशक पुलिस गिरफ्तार करती लेकिन दुर्यव्यहार करना उनका अधिकार नही है।
अंत में बलिया के पत्रकार पशुपति सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर गतात्माा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना किया गया।इस बैठक में रामप्रताप तिवारी,अनिल केशरी,सुनिल वर्मा,श्रीकान्त चौबे,रितेश तिवारी,शिवसागर पाण्डेय , भोला ओझा आदि लोग मौजूद थे।बैठक का संचालन ग्रापए के बांसडीह तहसील अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी सिन्धु ने की।
पुनीत केशरी
No comments