Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन घायल


रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत बघमरिया गांव में मंगलवार को दोपहर में जमीनी विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट व पत्थरबाजी  में आधा दर्जन लोग घायल हो गये । 

अखिलेश वर्मा व अक्षय वर्मा का पहले से जमीनी विवाद चल रहा था । मंगलवार को अक्षय वर्मा के मकान की सेन्टरिंग हो रही थी । जिसका अखिलेश वर्मा के पक्ष के लोगो ने विरोध किया । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों से तीन तीन लोगों के खिलाफ 151 की कार्यवाही कर काम रोक दिया । बाद में पुनः अक्षय वर्मा के पक्ष के लोगों ने काम शुरू कर दिया । इसका अखिलेश के पक्ष ने फिर विरोध किया । इसी बीच लाठी डंडा व पत्थर बाजी के साथ जमकर हुई मारपीट में अखिलेश वर्मा के पक्ष से अखिलेश वर्मा (40) , मिथिलेश वर्मा (30) , मनदीप (27) , राजीव (20) व दूसरे पक्ष से सुजीत (20)  वर्ष सहित कुछ अन्य घायल हो गये । सीएचसी पर उपचार के बाद गंभीर चोट के चलते सभी घायलों को जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर किया गया । ग्रामीणों का कहना है कि मारपीट के दौरान फायरिंग की भी घटना हुई है ।एस आई परमानंद त्रिपाठी ने बताया कि अभी किसी पक्ष से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।

------

पुनीत केशरी

No comments