बाइक सवार असंतुलित होकर गिरे, पहुंचे अस्पताल
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर- गड़वार मार्ग पर बुधवार की शाम सिकरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक सवार गड्ढे में गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। घायल युवकों को आसपास के लोगों द्वारा एम्बुलेंस से इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के कुम्भियां निवासी गोलू उपाध्याय (22) पुत्र त्रिवेणी उपाध्याय एवं अजय राजभर (15) पुत्र फागू राजभर एक ही बाइक पर सवार होकर रतसर से अपने गांव जा रहे थे इसी बीच रतसर दक्षिणी चट्टी से पांच सौ मीटर आगे तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों युवक बाइक सहित सड़क किनारे गड्ढ़े में गिर पड़े।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments