जानें किस ब्लॉक कार्यालय का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण
गड़वार,बलिया: ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण सीडीओ विपिन जैन ने गुरुवार की दोपहर में किया।ब्लॉक के गांवों में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय,पंचायत भवन निर्माण से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा किए जिन गांवों में कार्य शुरू नहीं हुआ है वहाँ के सचिवों को कड़ी फटकार लगाई।अधिकांश गांवों के लेखपालों द्वारा मनरेगा के तहत गांव की सार्वजनिक स्थानों को कब्जा मुक्त दिखला दिया गया था।।जिसकी समीक्षा में पाया कि अधिकांश गांवों के सार्वजनिक जगहे अभी कब्जा मुक्त नहीं हो पायीं
हैं। ब्लॉक के बदनपुरा गांव के बलुआ पुरवा के मनरेगा के दर्जनों मजदूर भी ब्लॉक कार्यालय पर अपने गांव की ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक के खिलाफ छः महीने से मजदूरी न देने के खिलाफ प्रदर्शन किये। मजदूरों ने सीडीओ से बताते हुए कहा कि हम सभी मजदूर अपने गांव में मनरेगा के तहत छः महीने कार्य किए हैं।छः महीने से गांव के प्रधान,रोजगार सेवक व ब्लॉक मुख्यालय पर आ रहे हैं मजदूरी नहीं मिल रहा है।
सीडीओ ने बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी से कहकर जल्द से जल्द इन मजदूरों की मजदूरी दिलवाने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments