Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां पहले पुलिस ने खाद्यान्न लदी पिक अप पकड़ी फिर छोड़ा




मनियर,बलिया । इलकाई पुलिस ने कागजात पर संदेह होने पर  गुरुवार को खेजूरी मोड़ से  एक पिक अप पर लदे 85 बोरी राशन पकड़ा। करीब एक घंटे बाद ही राशन सहित गाड़ी को छोड़ दिया। जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिक अप पर लादकर महथापार ग्राम पंचायत क एक  कोटेदार के यहां  85 बोरी चावल व गेहूं जा रहा था कि शक के आधार पर पुलिस ने खेजुरी मोड़ से माल सहित गाड़ी को पकड़ कर  थाने लाई। पुलिस के अनुसार कागजात सही मिलने पर उसे  छोड़ दिया गया। 

जबकि लोगों में चर्चा है कि उक्त राशन का चालान पर बिगत 4 नवम्बर को ट्रैक्टर ट्राली के नम्वर से चालान काटकर कोटेदार के यहां दिखाया गया था। जब गुरूवार को शंका के आधार पर खेजुरी मोड़ पर पिक अप को पुलिस ने पकड़ा और कागजात देखा तो एक दिन पूर्व का चालान व गाड़ी ट्रैक्टर का नम्वर पाया गया तधा पकड़ कर थाने लायी थी  जिसको लेकर माल पकड़ने व छोडने  की चर्चा जोरों पर है।

इस संबंध में एसआई प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि पिक अप पर लदे राशन के कागजात का अवलोकन किया गया तो राशन सही था। ट्रैक्टर खराब होने के कारण राशन पिक अप पर जा रहा था।





रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments