Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कैम्प लगाकर पुलिसकर्मियो को लाइफ इन्श्योरेन्स के योजनाओं के बारे में दी जानकारी

 


मनियर, बलिया । थाना परिसर मनियर में रविवार को एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस के तरफ से कैम्प लगाकर पुलिसकर्मियो को एस बी आई लाइफ इन्श्योरेन्स के योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई। इस अवसर पर एस बी आई लाइफ इन्श्योरेन्स के मण्डल प्रबंधक अविनाश चन्द्र शुक्ल एवं प्रशिक्षक जयकुमार करन ने संयुक्त रूप से बीमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों की उच्च शिक्षा, बिटिया की शादी, पेंशन योजना, परिवार की आर्थिक सुरक्षा एवं सम्पत्ति नियोजन से सम्बंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला। एस बी आई लाइफ इन्श्योरेन्स बलिया शाखा के एजेंसी मैनेजर बृजेन्द्र यादव एवं मनियर क्षेत्र के एस बी आई लाइफ मित्र चन्द्र प्रकाश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि एस बी आई लाइफ इन्श्योरेन्स की योजनाओं से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी या सहायता के लिए मोबाइल नंबर 9450783192 पर फोन कर सकते है। इस मौके पर मनियर थाने के उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ल, थाने के कांस्टेबल व होमगार्ड के जवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट  : राममिलन तिवारी

No comments