Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में बैंक फ्रेंचाइजी संचालक के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

 



बलिया:  नगरा पुलिस व एसओजी टीम बलिया द्वारा दो शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 तमंचा, 04 जिन्दा कारतूस, लूट के 04 मोबाइल, 01 वाई-फाई कनेक्टर, 01  अपाची मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त), 50,500/- रुपये नकद व बैंक के कागजात सम्बन्धित मु0अ0स0 236/20 धारा 392,411 भादवि थाना नगरा तथा 24,500/- रुपये नकद,01 अदद आधार कार्ड, 02 अदद पासबुक व 01  चेक बुक सन्बन्धित मु0अ0स0 183/20 धारा 392 भादवि थाना सिकन्दरपुर व 01 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।


पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 14.11.2020 को प्रभारी निरीक्षक नगरा यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह व उ0नि0 अखिलेश यादव तथा प्रभारी एसओजी उ0नि0 राजकुमार सिंह व संजय सरोज मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित व चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व शांति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मलप मोड़ के पास मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दिनांक 09.11.2020 को 2 लाख रूपये की सिसवार लूट काण्ड के अभियुक्त आज फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिये अपने साथियों के साथ कोलम्बस मोड़ पर आने वाले हैं। 



इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते करते हुये कोलम्बस स्कूल के पास पहुंच कर चेकिंग करने लगे कि कुछ समय में एक मोटर साइकिल पर सवार पर तीन व्यक्ति आते दिखायी दिये जो वहां पर पहले से मौजूद एक व्यक्ति के पास रुकना चाहे कि संदिग्ध प्रतित होने पर पुलिस टीम द्वारा रुकने का ईशारा किया गया तो वे मोटर साइकिल घुमाकर भागना चाहे व लड़खड़ा गये कि आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर समय 14.15 बजे 02 अभियुक्तों क्रमशः अविनाश सिंह उर्फ गोधन पुत्र विन्ध्याचल सिंह निवासी सिसवार कला थाना नगरा व  ताहिर पुत्र निजामुद्दीन निवासी नई बाजार थाना टाउन जिला बक्सर को गिरफ्तार कर लिया गया तथा 02 अभियुक्त फरार हो गये।



पकड़े गये व्यक्तियों की क्रमश: जामा तलाशी ली गयी तो अविनाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 29,500/- रुपये नकद, 02 अदद मोबाइल तथा ताहिर के पास से 01 अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर, 45,500/- रुपये नकद, 02 अदद मोबाइल व 01 अदद जिये वाई-फाई कनेक्टर बरामद हुआ । दोनों अभियुक्तों के पास से एक बैग भी बरामद हुआ जिसको खोलकर देखा गया तो उसमें  एक आधार कार्ड, दो पासबुक व एक चेक बुक व 01 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ ।

दोनों अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 09.11.2020 को सिसवार गांव के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक अभिषेक सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह से 02 लाख रू0 की लूट कारित करना तथा दिनांक 01.10.2020 को सिकन्दरपुर के बनहरा गांव के सामने ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक हरिगोविन्द वर्मा से 82 हजार रू0 की लूट कारित करना स्वीकार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान न्यायालय रवाना कर अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।





रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments