बढ़ी चोरी की वारदातें तो दिनदहाड़े उठने लगीं मोटर साइकिलें
सहतवार(बलिया)। वृहस्पतिवार के शाम को स्टेट बैक से थोड़ी दूर रखी दुकानदार की चोर मोटरसाईकिल उठा ले गये।चोरी की तहरीर सहतवार थाने में दे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन मे जुट गयी है। वही आये दिन स्टेट बैक के पास से साईकिल चोरी व मोटर साईकिल की चोरी की घटनाओ से लोगो मे आक्रोश ब्याप्त है।
बताया जा रहा है कि मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी निवासी विजय कुमार प्रसाद पुत्र बलिराम प्रसाद सहतवार थाना क्षेत्र के बलेऊर मे स्टेट बैक के पास किराये की दुकान लेकर इलेक्ट्रानिक की दुकान से अपने परिवार का भरण पोषण करता है। प्रत्येक दिन की भाँति वृहस्पतिवार को सुबह को अपने दुकान के बगल मे अपनी मोटर साईकिल एच एफ डिलक्स यूपी 60 जे 6407 को खड़ी कर दुकान चला रहा था। शाम को थाने के पास नास्ता करने गया। नास्ता करके दुकान पर लौटा तो देखा कि मोटर साईकिल गायब है। चारो तरफ ढूढा लेकिन मोटर साईकिल नही मिली।
रिपोर्ट-जेपी सिह
No comments