241 किसानों से 11730 किंवटल धान की हुई खरीद
रेवती (बलिया) गायघाट स्थित धान क्रय केंद्र पर रेवती ब्लाक के 241 किसानों से 11730 किवंटल धान की खरीद का कार्य हो चुका है । उक्त आशय की सूचना देते हुए हुए विपणन निरीक्षक राम गोपाल यादव ने बताया कि खरीद के साथ 2 करोड़ 19 लाख रूपये का भुगतान आनलाईन किसानों के खाते में कर दिया गया है । खरीद का कार्य अभी चल रहा है । इसके अलावे 35 किसानों से 800 किंवटल मक्का की भी खरीद का कार्य हो चुका है । इस दौरान धनंजय पांडेय खानपुर, अनिल सिंह, अजित सिंह रेवती, रमाकान्त यादव, हडियाखुर्द, काशीनाथ पांडेय, राजेन्द्र यादव हडियाकला किसान के अलावे बच्चा लाल , अजय केशरी, मिठू केशरी आदि मौजूद रहें ।
पुनीत केशरी
No comments