नवीन सूची में रेवती ब्लाक को मिला 399 आवास
रेवती (बलिया) सन 2020 - 21 के लिए नवीन सूची में रेवती ब्लाक को 399 आवास का लक्ष्य मिला है । उपर्युक्त आशय की सूचना देते हुए विकास खंड अधिकारी धन प्राप्त यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर इसकी सूचना चस्पा कर दी गई है। पात्र लाभार्थियों के चयन के पश्चात 4 सदस्यों की गठित कमेटी द्वारा जांच के बाद पात्रों के खाते में धन निर्गत कर दिया जायेगा। जिन ग्राम पंचायतों में लोग शौचालय बनाने से वंचित रह गये है अपने ग्राम पंचायत अधिकारी से नाम दर्ज करा कर इसका लाभ ले सकते है।
पुनीत केशरी
No comments