ढ़िबरी फॉउंडेशन द्वारा स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण उपाध्याय की 5 वीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों में वस्त्र व कम्बल वितरण
बलिया । निरन्तर सेवारत ढ़िबरी फाउंडेशन संस्था द्वारा क्षेत्र के सोनबरसा निवासी स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण उपाध्याय की 5 वीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों में वस्त्र एवं कम्बल का वितरण किया गया।
इसके उपरांत संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर भी वृद्ध विकलांग एवम समाज के अन्य जरूरतमंद लोगों में भी कम्बल एवम वस्त्र का वितरण किया गया।
बाबा क्षितेश्वरनाथ के प्रांगण क्षितौनी में लगभग 100 लोगो मे एवम शिवमंदिर सीताकुंड बलिया में भी लगभग 100 लोगों में वस्त्र एवम कम्बल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सदस्यगण बब्लू मिश्रा, महंथ सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अश्विनी उपाध्याय, अंकित चौबे, नवनीत तिवारी, राजू मिश्रा, विजय मिश्रा ,सोनू सैनी, बिट्टू गोंड आदि उपस्थित रहे।
संचालन राहुल मिश्रा एवं राज तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष अमित मिश्रा एवं सचिव अंजनी उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments