अराजक तत्वो ने मड़हे मे लगाई सबकुछ जलकर राख
मनियर, बलिया। एक जनप्रतिनीधी के प्रतिनिधि के इसारे पर अराजक तत्वो द्वारा मडहे मे आग लगा देने का आरोप लगाते हुए थाना क्षेत्र के दुरौधा निवासी सरल राजभर ने बुधवार को मनियर थाने पर तहरीर देकर करवाई की गुहार लगायी है ।
उक्त गाव निवासी सरल राजभर ने थाने पर दिये गये तहरीर मे आरोप लगाया है कि प्राथी वर्षो से झोपड़ी आदि डालकर गांव मे रह रहा था । गाव के प्रधान प्रतिनिधी के सहपर मेरे ही गाव के कुछ लोगो द्वार मंगलवार की रात्री करीब दस बजे मेरे मडहे मे आग लगाकर जला दिया गया जिसमे प्राथी के दो मड़हे मवेशियो के चारे व खाने पीने के समान कपडे़ सारा समान जलकर राख हो गया प्राथी ने आरोपियो पर उचीत करवाई करवाई करने की गुहार लगायी है।
रिपोर्ट राममिलन तिवारी
No comments