शरारती तत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा, पुलिस नई प्रतिमा लगवाने का दिया आश्वासन
बेल्थरारोड,बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के लोहटा पचदौरा गांव में स्थापित डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को सोमवार की रात शरारती तत्वों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर भीमपुरा सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
लोहटा पचदौरा में शरारती तत्वों द्वारा डॉ बीआर अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने की खबर फैलते ही लोहटा पचदौरा के अलावा डफलपुरा, गौरा, पूरा, भुजैनी आदि गांवों के सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए। प्रतिमा टूटने की सूचना मिलते ही सीओ रसड़ा केपी सिंह, भीमपुरा थानाध्यक्ष शिवमिलन, उभांव थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष नगरा विवेक पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंच गई।प्रतिमा तोड़े जाने से सड़क पर उतरी आक्रोशित भीड़ पहले मुकदमा दर्ज करने व शरारती तत्वों की गिरफ्तारी की जिद पर अड़ी रहे।ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने लिखित तहरीर पुलिस को दिया। कहा कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन करेंगे।बताया कि गांव में नौ वर्ष पूर्व 2011 में भी बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ी गई थी और आज तक दोषियों को नहीं पकड़ा जा सका। बाद में रसड़ा सीओ केपी सिंह ने प्रतिमा तोड़ने वालों को 10 दिन के अंदर गिरफ्तार करने व तत्काल मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिया तथा शीघ्र प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया।इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। तनाव के कारण गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की खबर मिलते ही बसपा के विनोद सेहरा, शैलेन्द्र महाराज, विक्रमा प्रसाद मौर्य, बसंत कुमार सहित काफी लोग मौके पर उपस्थित रहे।
संतोष द्विवेदी
No comments