पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा ने किया महिला थाने का औचक निरीक्षण, जानें क्यों दिया पचास हजार रुपये का अनुदान
बलिया : पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा द्वारा महिला थाने का औचक निरीक्षण कर कार्यालय के मुख्य रजिस्टर जैसे- IGRS प्रा0 पत्र रजिस्टर , क्राइम रजिस्टर, कार्य वितरण रजिस्टर तथा महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर को चेक किया गया । इसके साथ साथ सम्पूर्ण थाना भवन का निरीक्षण करते हुए
थाने की महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीवी कैमरा, सीसीटीएनएस कक्ष, थाना कार्यालय, आगंतुक कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया । IGRS प्रा0 पत्र का निस्तारण 03 दिन के अन्दर किये जाने हेतु निर्देशित करते हुए महिला हेल्प डेस्क कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि महिला आगंतुकों को विशेष प्राथमिकता देते हुए उनके द्वारा किये गये शिकायतों का यथा शीघ्र निस्तारण किया जाये इसमे किसी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाय । महिला थाने में अपनी शिकायत लेकर जाने वाले आगंतुकों की सुविधा को बढ़ाने हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 50,000/- रू0 का अनुदान पुलिस कार्यालय से देने का आदेश भी दिया गया ।
महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मचारी से 1090 वुमेन पावर हेल्प लाइन, मिशन शक्ति आदि के बारे में पूछा गया । सीसीटीएनएस के कर्मचारियों से सीसीटीएनएस के 24 फार्म्स तथा बीट पुलिसिंग, बीट प्रहरी, सी प्लान, शस्त्र रजिस्टर की फीडिंग के बारे में पूछा गया तथा आनलाइन प्रा0 पत्र, आनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र, जनरल डायरी, केस डायरी के बारे में जानकारी ली गयी तथा समय से प्रा0 पत्रो को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसके साथ ही प्रतिदिन थाने का डाटा सिंक करने हेतु निर्देशित किया गया । जिससे सीएम डैसबोर्ड पर पेण्डिंग विवेचना की अपडेटेड लिस्ट देखी जा सके ।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments