06 दिवसीय जनरल ईडीपी कार्यक्रम का शुभारंभ
बलिया । सेंट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,जीरा बस्ती, बलिया के तत्वाधान में माँ सुरसरी सेवा संस्थान,कथरिया,बलिया के सहयोग से 06 दिवसीय जनरल ईडीपी कार्यक्रम का शुभारंभ सोहांव ब्लॉक के करंजा तेतारपुर में किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर सिटी,बलिया के निदेशक दिनेश कुमार यादव ने दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया,इस दौरान उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार की तरफ जुड़ने के लिए प्रेरित करना है,ताकि महिलाएं स्वावलंबी बन समाज के विकास मेंअपना योगदान दे सके,और आत्मनिर्भर बन सके, प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक हरिशंकर वर्मा ने अगरबत्ती बनाने के विधि को विस्तार पूर्वक बताते हुए सभी 35 महिलाओं को अगरबत्ती बनवा कर दिखाया पहली बार इन महिलाओं ने इस तरह के प्रशिक्षण में भाग लेकर खुशी जाहिर की तथा भविष्य में इसको रोजगार का हथियार बनाकर अपना आर्थिक स्थिति मजबूत करने हेतु संकल्प लिया,कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि बलिया जिले से इतनी दूर आकर प्रशिक्षण देने के लिए इस स्थान का चयन किया है उसके लिए संस्था सदैव आर सेट्टी का आभारी रहेगी,कार्यक्रम के दौरान करंजा ग्राम के निर्वतमान प्रधान सोनिया देवी,प्रधान प्रतिनिधि शामू राम,आर सिटी,बलिया के मुकेश श्रीवास्तव मौजूद रहे,साथ ही प्रशिक्षण को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की,अंत में सभी का माँ सुरसरी सेवा संस्थान के कोऑर्डिनेटर देवेंद्र प्रसाद ने आभार व्यक्त किया किया तथा उम्मीद जताई कि भविष्य में भी आरसीटी के माध्यम से अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा।
धीरज सिंह
No comments