170 लीटर शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार
रेवती (बलिया) स्थानीय पुलिस ने गत मंगलवार की सायं नगर के वार्ड नं दो दुसाध टोली में अवैध कच्ची शराब बनाने के कारखाना पर औचक छापामारी कर 170 लीटर शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर 272/273 आईपीसी व 60 आबकारी एक्ट के तहत चालान न्यायालय कर दिया ।
एस एच ओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दुसाध टोली में एक महिला चोरी से अवैध रूप से व्यापक पैमाने पर कच्ची शराब बनाने का कार्य कर रही है । सूचना के बाद एस आई मायाशंकर दूबे, कांस्टेबल जे पी कन्नौजिया , शैलेश सिंह , महिला कांस्टेबुल प्रिति सिंह आदि पुलिस टीम के साथ छापामारी की गई । इस दौरान शराब बनाने की भट्ठियाँ तोड़ कर 15 किंवटल लहन बरामद किया गया जिसे वही पर नष्ट किया गया । मौके पर 170 लीटर शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में उसने अपना नाम सजनी देवी पुत्री स्व : परशुराम बताया । जिसे बुधवार को दिन में सुसंगत धाराओं में चालन न्यायालय कर दिया गया ।
पुनीत केशरी
No comments