साइबर सेल बलिया ने प्रीतम कुमार (भारतीय नौसेना) के खाते से धोकाधड़ी के एक लाख 19 हजार रुपये वापस खाते में लौटवाये
बलिया : 08.01.2020 को शिकायतकर्ती कु0 रूबी पुत्री श्री रामेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम रानीगंज थाना बैरिया जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि मेरे भाई प्रीतम जो वर्तमान समय मे भारतीय नौसेना मे कार्यरत हैं। उनके खाते से दिनाँक-07.01.2021 को क्रमशः 20,000/-रू0, 79,553/-रू0, 40,000/-रू0, 40,000/-रू0, 19,999/-रू0 कुल-1,99,552 रूपये फर्जी तरीके से स्थानान्तरण किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन मे साइबर सेल बलिया द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी । जिसके फलस्वरूप दिनाँक-13.01.2021 को क्रमशः 20,000/-रू0, 79,553/- रू0 और 19,999/- रू0 कुल 1,19,552 रूपया वापस कराया गया । आवेदक के खाते से धोखाधड़ी हुई शेष धनराशि की वापसी का प्रयास अभी जारि है । शिकायतकर्ती कु0 रूबी पुत्री श्री रामेश्वर प्रसाद द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
साइबर सेल पुलिस टीम बलिया
आरक्षी अमरनाथ मिश्रा (साइबर सेल), आरक्षी कृष्ण मोहन शुक्ला (साइबर सेल),आरक्षी प्रशांत कुमार सिंह (साइबर सेल/अपराध शाखा)।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments