Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

टैलेंट सर्च सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2021 सत्र 5 के विजेता छात्र छात्राएं हुए पुरस्कृत

 


रेवती (बलिया) नगर के काली माता मंदिर के समीप रविवार को टैलेंट सर्च सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जहां उपस्थित विजेता छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।




यह प्रतियोगिता दो ग्रुपों में आयोजित किया गया । सीनियर ग्रुप में कक्षा 9 से 10 तक तथा जूनियर ग्रुप में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राएं शामिल रहे । सीनियर वर्ग में पुरस्कार पाने वालों में अवनीश गोंड , सुनील गोंड तथा शिफा शमीम रही जिन्हें टाली बैग , दिवाल घड़ी व मेडल से पुरस्कृत किया गया । वही जूनियर वर्ग में गोलू कुमार, दीपू गुप्ता तथा प्रिति गुप्ता रही । इन्हें भी उपरोक्त पुरस्कार से संतृप्त किया गया । शेष प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया । बतौर मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि जो भी मेहनत करेगा उन्हें अवश्य पुरस्कार मिलेगा । किसी प्रतियोगिता में  विजेता बनने के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ती है । विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में आगे बढ़ने की होड़ लगेगी । पढ़ाई के साथ खेलकूद व प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन से बच्चों की टैलेन्ट की पहचान होती है । इसके पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वय द्वारा फीता काटकर इसका उद्घाटन किया गया। इस दौरान डां एस बी यादव, संतोष केशरी , राजन केशरी , सोनू पांडेय, श्याम देव यादव , मुहम्मद फिरोज , आरिफ आदि मौजूद  रहें । संचालन डाॅ  गिरीश मिश्र ने किया । अंत में आयोजक शोहराब आलम ने समस्त आगन्तुकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया ।


पुनीत केशरी

No comments