Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मऊ ने देवरिया को 22 रन से हराकर अपने नाम की विजेता ट्रॉफी

 


बेल्थरारोड, बलिया। नगरा क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव स्थित सुभाष इंटर कालेज में 23 वें शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मऊ ने देवरिया को 22 रन से हराकर कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को वरिष्ठ भाजपा नेता साकेत सिंह सोनू ने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त कर किया।

            टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 164 का स्कोर खड़ा किया। जिसमें सौरभ श्रीवास्तव ने4 चौके एवं 5 छक्के की मदद से 56 रन, एहसान जमाल ने 4 चौके एवं 3 छक्के की मदद से 44 रन एवं अरसलान ने 20 रन की साझेदारी की। देवरिया के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अखिलेश यादव ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके। जवाब में उतरी देवरिया की टीम 20 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।इस तरह मऊ की टीम 22 रन से देवरिया की टीम को हरा कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। देवरिया की तरफ से ज्वांटी पांडेय 27 रन, प्रिंस शाही 24 रन तथा सर्वेश, अखिलेश ने 15-15 रन का योगदान दिया। मऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरशद और चंद्रकांत ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच का का पुरस्कार सौरभ श्रीवास्तव तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राहुल यादव को भाजपा के जिला महामंत्री आलोक शुक्ला द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि साकेत सिंह सोनू ने मऊ टीम के कप्तान वीरेंद्र भारद्वाज को विजेता ट्रॉफी तथा तीस हजार नगद तथा देवरिया के कप्तान दिनेश यादव को उप विजेता ट्रॉफी तथा बीस हजार नगद का पुरस्कार प्रदान किया। अंपायर की भूमिका में हीरालाल, राजेश यादव तथा कमेंटेटर की भूमिका में राजेश सिंह, शुभम सिंह रहे। जबकि स्कोरिंग की भूमिका राजीव सिंह व प्रवीण सिंह रहे। संयोजक मुकेश सिंह, मैनुद्दीन अंसारी, रघुधन प्रसाद, आदि उपस्थित रहे।

                               


संतोष द्विवेदी

No comments