क्वाटर फाईनल में सहतवार ने रेवती को 35 रन से हराया
रेवती (बलिया) क्षेत्र के खरीका गांव में आयोजित के जी एन क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में सहतवार की टीम ने रेवती को 35 रन से हराया । टास जीत कर सहतवार टीम के कैप्टन विकास सिंह द्वारा गेंदबाजी का निर्णय लिया गया । 10 ओभर में 97 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई । जबाब में खेलने उतरी रेवती की टीम 62 रन पर आल आउट हो गई । 35 रन से सहतवार की टीम को विजेता घोषित किया गया। 32 रन बनाकर 3 विकेट लेने वाले सहतवार टीम के मोटू को मैन आफ दी मैच घोषित किया ।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि बैरिया विधान सभा के पूर्व विधायक जय प्रकाश अंचल ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया । कहा कि इस तरह के खेलो के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभा को पहचान मिलती है । इस मौके पर डाॅ. पुरुषोत्तम, एक राम यादव , उमेश, स्वामीनाथ ,नशीम , वंशी अंसारी, बिट्टू आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments