Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

4000 रुपये का ईनामी असलहे के साथ गिरफ्तार


मनियर (बलिया): पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे तलाश, वांछित अपराधी, घोषित अपराधी अभियान में  मनियर पुलिस ने बुधवार की शाम तलाश वांछित 4 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी को असलहे व कारतूस के साथ बहदुरा पुलिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।गुरूवार को सम्बन्धित  धारा मे चलान कर दिया ।




पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया अपराधी शातिर अपराधी है। जिसके उपर बलिया के विभिन्न थाने व बिहार के अलग-अलग थानों में करीब 15 मुकदमा दर्ज है।  प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय अपने पुलिस टीम के साथ खेजुरी मोड़ पर वांछित घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आपस में चर्चा कर रहे की सुचना मिली की अन्तर्राज्जिय अपराधी, शराब तस्कर व इनामिया जो बक्सर जिला अन्तर्गत फरार घोषित है। तथा पुलिस अधीक्षक बक्सर द्वारा ईनाम भी घोषित किया गया है। चंदन कुमार यादव उर्फ समोसा पुत्र राधेश्याम यादव निवासी पुरूषोत्तम पट्टी थाना मनियर बहदूरा नाला पुलिया के पास मौजूद है। इसपर  पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बहदूरा नाला पुलिया के पास सेउक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर तलाशी के दौरान एक अदद तमंचा व एक कारतूस तथा दो मोबाइल फोन बरामद हुआ। थानाध्यक्ष मनियर ने बताया कि अपराधी को संम्वन्धित धारा में चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला, अरूण कुमार सिंह, कांस्टेबल पंकज सिंह, जय सिंह, राणा प्रताप पटेल, जितेन्द्र दिवाकर आदि रहे।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments