राम मंदिर धन संग्रह अभियान में मिला 6 लाख रूपये
रेवती (बलिया) अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के धन संग्रह अभियान के तहत स्थानीय आर एन पी पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में बांसडीह विधानसभा के भाजपा नेता अजय शंकर पाण्डेय कनक व अभियान प्रभारी शंभूकान्त तिवारी के सौजन्य से छः लाख रूपये संग्रहित कर आर एस एस के जिला प्रचारक सत्येन्द्र भाई को समर्पित किया गया जिसके लिए प्रचारक महोदय द्वारा कनक पांडेय व उनके पूरी टीम तथा सहयोग करने वाले लोगों को बधाई दी गई । इसमें दो लाख एक हजार का चेक अजय शंकर पाण्डेय उर्फ कनक , शेष 21 हजार , 11 हजार व 5100 सौ रूपये नगद की धनराशि झाबर पाण्डेय, अमित पाण्डेय,चुन्नु श्रीवास्तव, विशाल केशरी , डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार , मस्तान जी , कलयुगी पाण्डेय, गोलू पटेल , सत्येन्द्र सिंह, राजेश गुप्ता , राजू पांडेय, जीतेद्र पाण्डेय आदि द्वारा दिये गये । अपने संबोधन में सह जिला प्रचारक बलिराम मिश्र ने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा, 76 बार युद्ध , 3 लाख लोगों के बलिदान व 77 वें बार के आंदोलन के पश्चात राम मंदिर का भव्य निर्माण होने जा रहा है । इसमें प्रत्येक गांव, प्रत्येक परिवार के सदस्यों की सहभागिता के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान गोरक्ष ग्राम विकास के प्रचारक रविशंकर जी , सीता राम , राकेश पाण्डेय, वेद प्रकाश तिवारी , बब्बन चौरसिया , संजय पाल, प्रवीण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें ।
पुनीत केशरी
No comments