Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राम मंदिर धन संग्रह अभियान में मिला 93 हजार रुपये

 


रेवती (बलिया) अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के धन संग्रह अभियान के तहत बांसडीह विधानसभा के भाजपा नेता अजय शंकर पांडेय उर्फ "कनक" व अभियान प्रभारी शंभूकान्त तिवारी के नेतृत्व में रेवती विकास खंड के छपिया ग्राम सभा पहुंचा । पूजन अर्चन के बाद विनय कुमार मिश्र द्वारा 51 हजार का चेक , प्रेम प्रकाश सिंह व सुधाकर पांडेय द्वारा 21 , 21 हजार रूपये नगद दिये गये। अपने संबोधन में भाजपा नेता कनक पांडेय ने कहा कि मंदिर निर्माण में प्रत्येक गांव से एक एक व्यक्ति व परिवार की सहभागिता के लिए अभियान चलाया जा रहा है । ताकि मंदिर बनने के बाद लोग कहे कि इसमें मेरा भी सहयोग रहा है । इस मौके पर आर एस एस के सीताराम मिश्र, जितेन्द्र पांडेय, राकेश पांडेय, वेद प्रकाश तिवारी, गोलू पटेल , मुनमुन पांडेय आदि मौजूद रहें ।


पुनीत केशरी

No comments