बलिया के डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव को बनाया समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय सचिव
बलियाः बलिया जनपद के मूल निवासी और आगरा जनपद में तैनात डा. अभिषेक कुमार श्रीवास्तव को समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। पूर्व कुलपति और शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. वी पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उक्त घोषणा की है।
डा. अभिषेक कुमार श्रीवास्तव नगर के मठ नागाजी स्कूल के सामने स्थित तारा निवास के निवासी हैं। डा. श्रीवास्तव नगर के टीडी कालेज में संविदा पर प्रोफेसर के रुप में सेवारत रहे तभी उनकी तैनाती आगरा में शिक्षक के रुप में हघ हो गयी।
अभिषेक श्रीवास्तव को सपा में एक संगठन का राष्ट्रीय पदाधिकारी बनाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने प्रसन्नता जाहिर की है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments