Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पदयात्रा के दौरान स्वतन्त्र प्रभार मन्त्री ने सुनी जनता की समस्या, निस्तारण करने का अधिकारियों को दिया निर्देश


रतसर, बलिया : क्षेत्रीय विधायक व राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शनिवार को सुबह से देर शाम तक दामोदरपुर,थुम्भा उत्तम,कोटवां,शाहपुर, राकोपुर,झंगही,बसदेवा, कोठियां, एकडेरवां, तपनी, अरईपुर,जगदेवपुर तथा मसहां गांव में जाकर पदयात्रा किए।इस दौरान उन्होंने घर घर जाकर जनता की  समस्याओं से अवगत हुए और उसके समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किए।दामोदरपुर गांव में कुंए की साफ सफाई कराकर उसे बनवाने के लिए मंत्री ने सचिव को निर्देशित किया।थुम्भा उत्तम गांव में मार्ग पर बह रहे नाबदान के पानी को देखकर मंत्री ने मौके पर मौजूद एडीओ पंचायत व सचिव को फटकारते हुए  गांव में पक्की सड़क बनवाने के लिए कहा।




शाहपुर गांव में किसान जयप्रकाश सिंह ने मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि गांव में लगभग 30बीघा खेती की जमीन पानी निकासी की व्यवस्था न होने के इसमें पानी भरा रहता है जिससे किसान सब्जी की खेती नहीं कर पा रहें हैं इस पर मौके पर मौजूद एडीओ पंचायत को जल्द से जल्द पक्की नाली का निर्माण कराने के लिए मंत्री ने कहा। एकडेरवां गांव में खुली नाली की समस्या को ग्रामीणों ने बताया। इस पर संबन्धित गांव के सचिव को एक हफ्ते के अन्दर बनवाने का निर्देश दिया तथा गांव में जाने वाली जर्जर सड़क का निर्माण बनवाने का आश्वासन दिया। कोठियां गांव में ट्रांसफार्मर से बिना कनेक्शन लिए बिजली का बिल आने का मुद्दा ग्रामीणों न उठाया। मौके पर ही बिजली विभाग के जेई से एक हफ्ते के अन्दर गांव में कैम्प लगाकर तुरन्त समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया। तपनी गांव में आवासीय पट्टा का मुद्दा ग्रामीणों ने उठाया। इस पर गांव के सम्बन्धित लेखपाल ने बताया कि गांव में जमीन है। इसकी पैमाईश कराकर पट्टा आबंटन की व्यवस्था अति शीघ्र करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।इस मौके पर बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी,एडीओ पंचायत लुगरी राम,उपेंद्र पांडेय ,टुनटुन उपाध्याय,मदन राजभर,विजय प्रकाश वर्मा,उमेश सिंह,मनोज सिंह,पिंटू पाठक,पिंटू उपाध्याय,सनातन पांडेय,धनशेर वर्मा,रिंकू उपाध्याय,राकेश मौर्य सहित गांवों के सचिव गण मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments