केवरा गांव से चोरी किया गया ट्रैक्टर के साथ तीन को दोकटी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैरिया(बलिया) कोतवाली बांसडीह के केवरा गांव से चोरी किया गया ट्रैक्टर को दोकटी पुलिस ने गुरुवार की शाम हल्की मुठभेड़ में रामपुर कोड़ारहा ढाला के पास पुलिया से ट्रैक्टर को बरामद कर लिया वही ट्रैक्टर बेचने जा रहे तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया थानाध्यक्ष दोकटी अमित कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में गस्त चल रहा था इसी दौरान एक ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार तेज गति से आ रहे थे जब उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो तेज गति से ट्रैक्टर गस्त दल पर चढ़ाने का प्रयास किया किसी तरह भागकर जवान जान बचाई तब तक कट्टे से फायर किया गया संजोग अच्छा रहा कि सभी बाल बाल बचे और तेज गति से घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा गया जिसमें दिनेश सिंह पुत्र दिग्विजय सिंह व अभय राय पुत्र लल्लन राय ग्राम पोस्ट मनियत थाना मनियर जिला बलिया उत्तर प्रदेश व पिंटू तिवारी पुत्र कन्हैया तिवारी ग्राम कान्हा छपरा कृष्णागढंं बिहार को गिरफ्तार किया गया उसके पास से ट्रैक्टर के अलावा एक चोरी के मोबाइल व एक 315 बोर का कट्टा बरामद किया पकड़े गए आरोपी ने बताया कि ट्रैक्टर को बेचने के लिए बिहार ले जा रहे हैं पिंटू ने बताया कि दिनेश व अभय ने मुझे बुलाकर ट्रैक्टर दिया जिसे हम लोग बेचने के लिए बिहार ले जा रहे हैं थानाध्यक्ष ने बताया कि विगत 19 जनवरी को केवरा निवासी राजकुमार मिश्रा ने तहरीर दिया था जिसमें ट्रैक्टर को साटा पर लेकर बैरिया आया गया और वहीं पर चिरैया मोड़ के पास ट्रैक्टर ड्राइवर संतोष राम को शराब के साथ नशे की गोली मिलाकर पिला दिया और बेहोशी की हालत में उसे सिमरिया ढाले पर छोड़कर चले गए थे।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments