Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीएमओ ने मुख्यमन्त्री जन आरोग्य मेला तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का किया औचक निरीक्षण


रतसर (बलिया) शासन स्तर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दिशा में हर रविवार को नगरीय व ग्रामीण अंचलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मुख्यमन्त्री आरोग्य मेले का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में रविवार को स्थानीय सीएचसी में चल रहे आरोग्य मेले का सीएमओ डा० राजेन्द्र प्रसाद के साथ जनपद स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम में डा०जी.पी.चौधरी व डा० हरिनन्दन प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया।




 निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, स्टाक बुक, प्रसव कक्ष, वार्ड में भर्ती मरीजों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चेताया कि आरोग्य मेले में दुर-दराज से आने वाले मरीजों के उपचार में किसी स्तर से लापरवाही नही होनी चाहिए। मरीजों के उपचार में उदासीनता की शिकायत मिली तो सम्बन्धित अधिकारियों पर कार्यवायी होना तय है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा को लेकर शासन पुरी तरह से गम्भीर है। हर व्यक्ति को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए आरोग्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर,डा० फूलेन्द्र सिंह, अरूण शर्मा, सुमित सिन्हा,आशा देवी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजुद थे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments