Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खेल समाज में प्रेम एवं सौहार्द को बढ़ावा देता है: कन्हैया पाण्डेय



रतसर (बलिया) खेल समाज में प्रेम सौहार्द को बढावा देता है खासकर युवा वर्ग में प्रतिस्पर्धा को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम है। उक्त बातें सोमवार को एकडेरवा खेल के मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्‌घाटन मैच में युवाओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कन्हैया पाण्डेय ने कही। बजरंग क्रिकेट क्लब एकडेरवा के तत्वाधान में आयोजित जय बजरंग चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्‌घाटन मैच में ए.एस.स्पोर्ट नूरपुर ने निर्धारित 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 77 रनों का स्कोर खड़ा किया। पहले बैटिंग करते हुए सोनू कन्नौजिया ने 11 चौके की मदद से शानदार 51 रन और आशीष ने 2 चौके की मदद से 12 रनों का योगदान किया। रामपुर भोज की तरफ से सुजीत और देवेन्द्र ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रामपुर भोज की टीम निर्धारित 8 ओवरों में मात्र 53 रनों पर धाराशायी हो गई। जिसमें सुजीत ने 4 चौकों की मदद से 22 रन और देवेन्द्र ने 2 चौकों की मदद से 12 रनों का योगदान किया। नूरपुर टीम की तरफ से सोनू ने 2 विकेट और मनोहर ने एक विकेट लिया। सोनू कन्नौजिया को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अम्पायार की भूमिका में अमन सिंह और सोनू चौहान रहे। स्कोरर मनीष कुमार और उद्घोषक अमित चौहान रहे। आयोजक मण्डल में मनीष चौहान एवं कमलेश कुमार तथा सोनू मौजूद रहे।

No comments