किसान कल्याण मिशन के तहत किसान मेला गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन
मनियर (बलिया) शासन की मंशा व कृषि विभाग बलिया के तत्वाधान में किसान कल्याण मिशन के तहत किसान मेला गोष्ठी व प्रदर्शनी विकास खण्ड मनियर के प्रांगण में बुधवार को किया गया। जिसमें क्षेत्र के किसान सहित अधिकारीगढ मौजूद रहे। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोरमा गुप्ता ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत करायी।कार्यक्रम मे उपस्थित
जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि 2022 तक हर किसान के आय को कैसे बढ़ाया जा सके सरकार कई योजनाओ को लागु की है। इस योजनाओं को बारिकियों से किसानों को बताया।
कहा कि किसान सम्मान निधी योजना के लाभार्थी नि: शुल्क बैंक द्वारा केसीसी बनवाकर खेती करने में सहायक आवश्यक सामग्री जैसे सोलर पंप, दवा छिड़काव की मशीन, पम्पसेट जैसे उपकरण की खरीददारी कर सकता है। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डां लाल बहादुर, वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह, एडीओ एजी मनियर विनोद कुमार यादव, संदीप यादव , सर्वेश सिंह, डां संदीप यादव, यशवंत, प्रधान रामदेव यादव, युवा नेता गोपाल, शिवजी गुप्ता, अखिलेश सिंह यशवन्त यादव आदि रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments