Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर शोक

 


रेवती (बलिया) माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के अध्यक्ष तथा विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर नगर के शिक्षकों ने शिक्षक नेता ब्रहमेश्वर नाथ पाण्डेय के आवास पर शोक बैठक कर स्व.शर्मा के कृतित्व तथा व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी मृत्यु को शिक्षक जगत तथा कर्मचारियों के लिए अपूरणीय क्षति बताया। 




सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्पार्पण तथा अगरबत्ती जलाने के बाद अध्यक्षता कर रहे शिक्षक नेता ब्रहमेश्वर नाथ पांडेय ने कहा कानपुर में शिक्षक संघ की स्थापना से लेकर मृत्यु के पूर्व तक शर्मा जी ने शिक्षक तथा कर्मचारियों के लिए संघर्ष में ही अपना जीवन बिताया । शिक्षकों की सेवा सुरक्षा,वेतन भुगतान की सुरक्षा, प्रबंधकीय व्यवस्था के अंतर्गत नाजायज उत्पीड़न,इन सारी समस्याओं से उन्होंने शिक्षकों को निजात दिलाया।शिक्षकों की आवाज को उठाने के लिए विधान परिषद में शिक्षक प्रतिनिधि भेजने के लिए संघर्ष करके विधान परिषद में शिक्षक प्रतिनिधित्व की उपलब्धि प्राप्त करना इनके जीवन काल की एक विशेष उपलब्धि रही । बैठक के अंत में शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। बैठक में रामविलास पांडेय,राम कंवल पांडेय विद्या शंकर पांडे संतोष पांडेय, वीर बहादुर पांडेय,  सत्यप्रकाश केशरी सहित अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments