ट्रक और टेम्पो की टक्कर में युवक की मौत
हल्दी, बलिया। दुबहर थाने के समीप शुक्रवार को देर शाम ट्रक व टेम्पों की टक्कर हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है।
हल्दी थाना क्षेत्र पश्चिम टोला हल्दी निवासी मुन्ना बाबू 35 वर्ष पुत्र नबी रसूल किसी कार्यवश बलिया गया था वहां से टेम्पो में बैठ कर हल्दी आ रहा था।टेम्पो जैसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबहर पहुंची सामने से आ रही ट्रक से टक्करा गई।टेम्पो में सवार मुन्ना बाबू समेत सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबहर ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मुन्ना को मृत घोषित कर दिया। यह खबर हल्दी पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।बताया जा रहा है कि मुन्ना की पांच पुत्रियाँ है।
इस बीच घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान मुन्ना बाबू उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नबी रसूल निवासी हल्दी पश्चिम टोला थाना हल्दी की देर रात जिला चिकित्सालय में मृत्यु हो गई वही औरतों में बैठे बिट्टू पुत्र भिखारी दर्जी उम्र 25 वर्ष निवासी हल्दी व राजू पुत्र ख्वाजा उम्र 45 वर्ष घायल हो गए जिन का इलाज जिला चिकित्सालय में हुआ काफी खोजबीन के बाद ट्रक ड्राइवर सुनील साहनी पुत्र मोतीलाल साहनी निवासी यारपुर बेदुआ थाना कोतवाली चौकी बिचला घाट गिरफ्तार किया गया। स्थानीय थाने पर दुर्घटना करने वाली ट्रक एवं ड्राइवर को थाने पर सीज कर दिया गया।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments