Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तहसील परिसर से दिनदहाड़े चोरी हुए रुपयों को पुलिस ने दो शातिर चोरों संग किया गिरफ्तार


सिकन्दरपुर, बलिया। 25 जनवरी को स्टाम्प विक्रेता ने विरेन्द्र नाथ यादव पुत्र स्व. विश्वनाथ यादव निवासी बहदुरा थाना सिकंदरपुर तहसील सिकन्दरपुर मे वर्ष 1995 स्टाम्प विक्रेता का कार्य करते हैं । दिनांक 25.01.2021 को दिन में 02 बजे स्टाम्प बिक्री का रू0 02 लाख 94 हजार नगद व 02 स्टाम्प पेपर व आधार कार्ड एक बैग में रखकर अपने बगल की दुकान में किसी कार्य से गये थे। इसी बीच उनका रूपयों से भरा बैग किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया था, जिसके सम्बन्ध में उन्होने थाना सिकन्दरपुर में अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत कराया था ।


उक्त अपराध की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया डॉ. विपिन ताडा व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी, जिसके फल स्वरूप दिनांक 26.01.2021 को क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों शशि राजभर पुत्र विन्ध्याचल राजभर निवासी मिश्रौली थाना उभांव व आशीष यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी भीटा बुआरी थाना उभांव को नवानगर चट्टी से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से चोरी के कुल 02 लाख 94 हजार रू0 व स्टाम्प पेपर,आधार कार्ड आदि के साथ गांजा भी बरामद किया गया है । दोनो अभियुक्त मोटर साइकिल ग्लैमर नं0-UP60 AP-0423 से चोरी के पैसो को लेकर सोने के आभूषण व मोबाइल फोन खरीदने जा रहे थे, मोटर साइकिल को पंजीकृत मुकदमें के साथ साथ 207 MV ACT में सीज किया गया । उक्त दोनो शातिर किस्म के चोर हैं जो चोरी के साथ साथ गांजा की तस्करी भी करते थे । पूर्व से पंजीकृत चोरी के अभियोग मे धारा 411 बढ़ोत्तरी करते हुए दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अमरजीत यादव,  हे0का0 दुर्गादत्त राय, का0 अच्छेलाल, का0 सन्तोष चौधरी, हे0का0 रजनीश सिंह रहे ।

No comments