राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर : स्वयंसेवकों ने राजभर बस्ती में की सफाई
रतसर (बलिया) डीएस गर्ल्स डिग्री कालेज रतसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उद्घाटन सोमवार को विद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत गीत, लोकगीत, देशभक्ति गीत और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नाटक प्रस्तुत किया। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान के तहत नजदीकी राजभरबस्ती में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी लाल साहब पटेल ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया। शिविर के बौद्धिक सत्र में छात्राओं ने सामाजिक समरसता विषयों पर चर्चा की।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments