पैसे के विवाद मे चाकू मारकर किया घायल
सहतवार(बलिया)। बीती रात पैसे के विवाद मे क्षेत्र के त्रिकालपुर मे एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। पिड़ित युवक द्वारा अपने जीजा व उसके पिता पर नामजद तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन मे जुट गयी है।
त्रिकालपुर निवासी दीपक कुमार सिह 18 वर्ष पुत्र नर्वदेश्वर सिह ने आरोप लगाया है कि हल्दी थाना क्षेत्र के पुरास निवासी मेरे जीजा अपने पिताजी के साथ शुक्रवार की रात्रि हमारे घर आये और पैसा माँगन लगे । पैसा देने से इंकार करने पर भद्दी भद्दी गालिया देने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए मारने पीटने लगे। जब मै विरोध किया तो चाकू से मारकर घायल कर दिये और भाग गये। इसके पहले भी वे लोग मारपीट कर चुके है। जिसमे सुलह समझौता हुआ था। उसके वावजूद फिर आकर मारपीट कर चाकू मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिये।
रिपोर्ट-जेपी सिह
No comments