संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत
मनियर, बलिया। क्षेत्र के नगर पंचायत मनियर के वार्ड नं 5 उत्तर टोला में एक 21 वर्षीय युवक की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के बड़े पिता ने पैर फिसलने से लगी चोंट से हुई मौत का तहरीर मनियर थाने पर दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी निर्भयनारायण सिंह ने थाने अपने दिए गए तहरीर में दर्शाया है कि मेरा भतीजा अंकित सिंह (21) पुत्र सुधीर सिंह बरामदे की सीढ़ी स नीचे उतर रहा था कि पैर फिसल गया। जिससे सर में गम्भीर चोंट लगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गया। जहां उपस्थित डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मैं अपने भतीजे का पोस्टमार्टम कराना चाहता हूं। जिस पर पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments