जाने कहां एसडीएम के निरीक्षण में बंद मिला श्रम परिवर्तन कार्यालय
रसड़ा(बलिया)उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा तहसील क्षेत्र नगरपालिका स्थित श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय का उपजिलाधिकारी मोती लाल यादव ने सोमवार को 11 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय पर ताला बंद होने पर उन्होंने इसकी सूचना जिला अधिकारी बलिया को प्रेषित किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने आस पास के लोगो से पूछताछ किया। इस दौरान लोगो ने बताया की यह कार्यालय कभी कभार ही खुलता है। अगर कार्यालय खुलता भी है तो कब खुलता एवम बन्द होता है जानकारी नही होती। इसमें प्रायः एक से दो लोग ही पाए जाते हैं। जिलाधिकारी को प्रेषित रिपोर्ट में भेजा की श्रम प्रवर्तन अधिकारी रसड़ा एवम उनके स्टाफ कार्यालय पर समय से नही आते और नही नियत समय तक कार्यालय में ही रहते है।
पिन्टू सिंह
Post Comment
No comments