कोरोना योद्धाओं के सहयोग से वैश्विक महामारी पर नियंत्रण पाना हुआ है संभव : रवीन्द्र कुशवाहा
रेवती (बलिया) चिकित्सा, स्वास्थ्य, प्रशासन, पुलिस व मिडिया के लोगों के संयुक्त प्रयास व जनता के धैर्य तथा सहयोग से इस वैश्विक महामारी कोरोना पर नियंत्रण पाना संभव हुआ है । आज पूरे एशिया महाद्वीप भारत ऐसा पहला देश है जिसने इसका टीका बनाने में सफलता ही नही पाई वरन शनिवार से पूरे देश में टीकाकरण भी शुरू हो गया है । यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के चलते संभव हो सका है । उपरोक्त बातें सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा ने कही । वे अंतरप्रातीय भोजपुरी समाज के तत्वावधान में नगर के भटवलिया मुहल्लें के स्व. विद्याधर शर्मा के अहाते में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि सन 2019 में सरकार ने देश हित में बड़े ही साहसिक व ऐतिहासिक फैसले लिए । इस दौरान 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते काम धंधे , उद्योग , व्यापार , आवागमन , ट्रेनों का परिचालन सब बाधित हो गया । ऐसे समय में प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों , छात्रों के घर वापसी से लेकर एक महिने में एक फ्री व एक पैसे से दो बार खाद्यान्न उपलब्ध कराया ताकि कोई भूखा न मरने पाये । प्रवासी लोगों की सूची तैयार कर उन्हें एक हजार रूपया दिया गया। इन सबके बीच हमारे डाॅक्टर , प्रशासन व पुलिस के लोगों ने इस संकट से देश व प्रदेश को उबारने में सहयोग किया है ऐसे कोरोना योद्धाओं के सम्मान करते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है उन्होंने ऐसे लोगो के सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिए आयोजक राजकुमार बबलू व उनकी पूरी टीम के लोगों की प्रशंसा की । इस मौके पर भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे विश्व में इस वैश्विक महामारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ था। ऐसे में केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने कोरोना योद्धाओं के प्रयास से इस संकट से देश को उबार लिया । इसमें आम जनता का सराहनीय सहयोग रहा है । समारोह को डाॅ राकेश दूबे , भोला ओझा आदि ने संबोधित किया । इसके पूर्व मुख्य अतिथि द्वय सांसद व भाजपा नेत्री का राज कुमार बबलू , कौशल कुंवर व डाॅ मनोज कुंवर द्वारा 51 किलो माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद ने चिकित्सा, स्वास्थ्य , प्रशासन व पुलिस , पूर्व सैनिक व व्यापार मंडल के दो दर्जन से अधिक लोगों को कोरोना योद्धा के रूप में अंगवत्रम, डायरी व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, कौशल सिंह , नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नाथ तिवारी, औकारनाथ ओझा , सभासद कौशल कुंवर, डा. अमरेश मिश्रा, डा. बद्रीराज यादव , प्रवीण सिंह , विजय बहादुर उपाध्यक्ष, हरिशंकर पांडेय, वीरेन्द्र गुप्ता, नंदलाल केशरी , श्रीराम पांडेय आदि मौजूद रहे । अध्यक्षता राकेश दूबे व संचालन राजकुमार बबलू ने किया ।
पुनीत केशरी
No comments