पंचायत चुनाव में भाजपा दमखम के साथ लड़ेगी: दयाशंकर
रतसर (बलिया) भाजपा गड़वार मण्डल के पदाधिकारियों, सेक्टर संयोजक तथा सेक्टर प्रभारियों सहित मण्डल के सभी कार्यकर्ताओ की बैठक पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर स्थानीय एक मैरेज हाल में आयोजित की गई। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक का शुभारम्भ किया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने उनको माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि आगामी पंचायत चुनाव भाजपा पूरी दमखम के साथ लड़ेगी। इसके लिए कार्यकर्ता अपनी ऊर्जा का प्रयोग करते हुए तैयारियों में लग जाए, कहा कि वर्तमान समय में केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा जो जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ आम जनता तक कार्यकर्ता पहुंचाने का काम करे। कहा कि विपक्ष हताश और निराश है। वह जनता को गुमराह करने में लगा है। बैठक में महिलाओं की भागीदारी न होने पर उन्होनें कहा कि पंचायत चुनाव में आधी आबादी को भी प्रतिभाग करना है लेकिन यहां पर उनकी उपस्थित न होना चिंताजनक है। जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय "खुटुर " ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पंचायत चुनाव में परचम लहराने के लिए तैयारी में जुट जाने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर बंटी सिंह, गोलू गुप्ता, राजेन्द्र तिवारी, बीर बहादुर यादव, अर्जुन सिंह, देवेन्द्र गिरि, अंजनी सिंह, अजय सिंह, प्रेम सिंह, बीरेन्द्र सिंह मौजुद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष डा० मदन राजभर एवं संचालन उमेश सिंह ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments