मऊ ने ताड़ीबड़ा गांव को रौद कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया
बेल्थरारोड, बलिया। नगरा क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव स्थित सुभाष इंटर कालेज में आयोजित 23 वें शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमी फाइनल में मेहमान टीम मऊ ने मेजबान टीम ताड़ी बड़ा गांव को 6 रन से मात देकर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को सपा नेता राजेश पासवान ने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त कर किया।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 182 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमें आकाश सिंह ने 57 रन तथा सौरभ श्रीवास्तव ने 56 रन की साझेदारी की। ताड़ी बड़ा गांव के तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्ष केशरी ने 4 विकेट लिए। जवाब में उतरी ताड़ी बड़ा गांव की टीम 20 ओवर में 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।इस तरह मेहमान टीम 6 रन से मेजबान टीम को पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। ताड़ी बड़ा गांव की तरफ से रवि सिंह ने 59 रन तथा पार्थ सिंह ने 41 रन का योगदान दिया। मऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने दो विकेट प्राप्त किए।अंपायर की भूमिका में हीरालाल, राजेश यादव तथा कमेंटेटर की भूमिका में राजेश सिंह, शुभम सिंह रहे। जबकि स्कोरिंग की भूमिका राजीव सिंह व प्रवीण सिंह रहे। संयोजक मुकेश सिंह, मैनुद्दीन अंसारी, रघुधन प्रसाद, हीरालाल सिंह, इकबाल अहमद, टीपू सिंह,चुन्नु सिंह आदि उपस्थित रहे।
संतोष द्विवेदी
No comments