विद्युत पोल से बाइक टकराई, युवक घायल
बेल्थरारोड,बलिया।भीमपुरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में शुक्रवार की सायंकाल मोटरसाइकिल के विद्युत पोल से टकरा जाने से 19 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची भीमपुरा पुलिस युवक को घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर पहुंचाई, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल के लिए रेेफर कर दिया गया।
भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिउरा गोपालपुर निवासी 19 वर्षीय नीरज चौहान अपने रिश्तेदार के घर बरौली जा रहा था।गांव की गली में घुसते ही सामने स्थित विद्युत पोल से उसकी बाइक टकरा गयी।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल बलिया रेफर कर दिया।
संतोष द्विवेदी
No comments