Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया तहसील छाया रहा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मामला



बैरिया (बलिया) स्थानीय तहसील पर वोटर लिस्ट का मामला छाया रहा अधिकांश शिकायत वोटर लिस्ट में दूसरे पंचायत के लोगों का नाम दर्ज होने का हैं इसी क्रम में  ग्राम पंचायत कोटवा के समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह राणा व मिथिलेश केसरी  सहित दर्जनों लोगों ने अपने पंचायत में दूसरे पंचायत के लोगों का नाम दर्ज होने का शिकायत  पत्र दिया । उन लोगों का आरोप था कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर  बीएलओ द्वारा गड़बड़ी फैलाई जा रहा है  जानबूझकर सीमावर्ती पंचायतों  के लोगों का  नाम दर्ज  किया जा रहा है ऐसी स्थिति में  चुनाव के पारदर्शिता कायम रखना  संभव नहीं होगा पंचायत चुनाव की सुचिता बनाये रखने के लिए यथाशीघ्र फर्जी नामों को  वोटर लिस्ट  हटाया जाए आवेदन में वह सबूत भी पेश किए गए जो गलत नाम जोड़ा गया था।


रिपोर्ट : वी चौबे

No comments