हल्दी पुलिस गांजे के एक को पकड़ा
हल्दी, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डा० विपिन ताडा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक बलिया व क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृव में अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस ने रविवार के दिन एक किलो,200 ग्राम गांजे के साथ एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त सूचना के अनुसार रामगढ़ चौकी इंचार्ज विरेन्द्र प्रताप दुबे अपने हमराही कांस्टेबल रत्नेश कुमार के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे।कि मुखवीर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति झोले में गाँजा लेकर नैनीजोर,बक्सर (.बिहार) से लाकर रामगढ़ तिराहा से कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर उ०नि०विरेन्द्र प्रताप दुबे अपने हमराही के साथ तेजी से मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुच गए।पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया तथ उसकी तलाशी ली तो झोले से 01 किलो 200 ग्राम गाँजा मिला।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम देवनाथ मल्लाह उर्फ विशाल पुत्र कन्हैया मल्लाह निवासी छोटकी विशुपुर,थाना नैनीजोर,जिला बक्सर (बिहार) बताया।पुलिस ने मु0अ0सं0 06/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments