सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली ट्रैक्टर रैली
रेवती (बलिया) नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के आह्नान पर किसान आन्दोलन के समर्थन में स्थानीय रेवती बस स्टैंड से सपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी बिहारी पांडेय के नेतृत्व माण्डलू सिंह, डाॅ. एस बी यादव, राणा यादव दाढ़ी, पप्पू पाण्डेय, हैप्पी पाण्डेय, फेकू उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय आदि तीन दर्जन ट्रैक्टर पर सवार रैली निकाली तथा किसान बिल वापस लो के नारे लगाते हुए बांसडीह तहसील मुख्यालय पर आयोजित धरना व प्रदर्शन में शामिल हुए ।
इसी क्रम में रेवती नगर के कोलनाला चट्टी से पूर्व विधायक जय प्रकाश अंचल के नेतृत्व में एक राम यादव , डाॅ पुरुषोत्तम यादव ,राजकिशोर यादव , महाबीर चौधरी , राजकुमार पांडेय, राजमंगल यादव , राकेश वर्मा, अरिमन गोंड आदि ट्रैक्टर रैली निकाली तथा दलछपरा, श्रीनगर , सुरेमनपुर, रानीगंज के रास्ते बैरिया तहसील मुख्यालय पर आयोजित किसान रैली व प्रदर्शन में शामिल हुए ।
पुनीत केशरी
No comments