जाने कहाँ ट्रक के धक्के से महिला पहुंची अस्पताल
By-Dhiraj Singh
बलिया: सुखपुरा थाना क्षेत्र के भरखरा चट्टी पर सोमवार की सुबह घने कोहरे के बीच अनियंत्रित ट्रक के धक्के से एक महिला जख्मी हो गयी, जबकि एक पड़िया की मौत हो गई और भैंस घायल हो गई। घायल महिला को यहां के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सुखपुरा पुलिस ने ट्रक और ट्रक चालक को अपने कब्जे में दे लिया।
बलिया से सिकंदरपुर की तरफ तेज गति से जा रही खाली ट्रक जब भरखरा चट्टी पर पहुंची तो सामने से सवारियों से भरी एक बस के किनारे से उसकी टक्कर हो गई बस से टक्कर के बाद ट्रक पूरी तरह अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे सजाए गए ईटों के टाल को रौंदते हुए सामने खड़ी पड़िया को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के साथ पड़िया कुछ दूर तक घसीटती रही फिर उसकी मौत हो गयी।इसी बीच ट्रक ने एक भैंस और एक महिला कालपति देवी (35) पति मुनिनाथ राजभर निवासी भरखरा को जोरदार धक्का मारते हुए सड़क के किनारे एक पेड़ से जाकर टकरा गई और वहां रुक गई।ट्रक के धक्के से महिला और भैंस बुरी तरह जख्मी हो गए।महिला को परिजनों ने पहले तो निजी चिकित्सकों को दिखाया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोग काफी संख्या में जुट गए।ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दिया।सूचना पर सुखपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक और ड्राइवर को अपने साथ लेकर थाने चली आई।गनीमत रहा कि बस-ट्रक की टक्कर पर बस में बैठे सवारी बाल-बाल बच गये और कहीं कहीं खरोच तक नहीं आई।घायल महिला के देवर विजय राजभर ने सुखपुरा पुलिस को लिखित तहरीर देकर इस घटना की जांच करने और पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
No comments