विभागाध्यक्ष को पितृ शोक
रेवती (बलिया) गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीएड विभागाध्यक्ष डाॅ सुदर्शन गिरी के पिता गोकर्ण गिरी (102) निवासी कोटवा का गत शनिवार की सायं निधन हो गया ।
रविवार को महाविद्यालय में आयोजित शोक सभा में उनके निधन पर दो मिनट का मौन रखकर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस मौके पर प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव , प्राचार्या डाॅ साधना श्रीवास्तव , डाॅ श्याम बिहारी शर्मा , विकास सिंह , अमित सिंह ,सन्तोष सिंह जीतेद्र दूबे ,राकेश वर्मा , देवेन्द्र यादव , राजीव रंजन श्रीवास्तव , अमित सिंह आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments